गुलाबपुरा क्षेत्र में पर्यावरण मित्र मंडल की प्रेरणा से दो के मरणोपरांत हुए नैत्रदान।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय शहर में पर्यावरण मित्र मंडल की प्रेरणा से दो का हुआ मरणोपरांत नैत्रदान। शहर के मोती नगर निवासी डालचंद(राजू) मेवाड़ा एव मयूर कॉलोनी शास्त्री नगर निवासी श्रीमती शरबती देवी शाह के निधन के बाद परिजनों की सहमति से नेत्रदान का पुनीत कार्य किया गया। शहर के पर्यावरण मित्र मंडल की प्रेरणा से दोनों परिवार जनों की सहमति से नेत्रदान किया गया। अजमेर से आई बैंक सोसायटी के चिकित्सकों की टीम द्वारा नेत्रदान की प्रक्रिया पूरी की गई। इस दौरान गुलशन हेमनानी, किशन नवाल,, सुनील लोढ़ा, निर्मल शारदा, रामकिशोर चांडक, विकास मेवाडा, निकेश बारडिया सहित मौजूद थे।
गुलाबपुरा क्षेत्र में पर्यावरण मित्र मंडल की प्रेरणा से दो के मरणोपरांत हुए नैत्रदान।
Leave a comment
Leave a comment