हुरड़ा विद्यालय में निपुण मेले का आयोजन किया गया।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरड़ा पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राज्य सरकार के निर्देशानुसार निपुण मेले का आयोजन किया गया ।पीईईओ एवं नोडल प्रधानाचार्य नंदकिशोर शर्मा ने बताया कि पीईईओ क्षेत्र के कक्षा 1 से 3 तक अध्यनरत विद्यार्थियों हेतु निपुण मेले का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न प्रकार की गतिविधियां एवं प्रदर्शनी लगाई गई,जिसमे विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। निपुण मेला कार्यक्रम के प्रभारी वीरेंद्र टेलर एवं रामकन्या पाराशर ने बताया की इसमें पोस्टर, कले, कविता, मॉडल, कुर्सी रेस आदि विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई गई। प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग ने बताया इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थियों का मनोबल एवं आत्मविश्वास बढ़ता है। कार्यक्रम में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान रखने वाले विद्यार्थियों एवं समस्त विद्यार्थियों को सांत्वना पुरस्कार वितरित किए गए ।कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता विजय सिंह सोलेत ने किया। साथ ही पीईईओ क्षेत्र के समस्त विद्यालयों में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान राजेंद्र कुमार वर्मा, सुनीता टेलर, नारायण सिंह राठौड़ ,हर्षित गुप्ता, दीक्षा सिंगल, हिम्मत सिंह राठौड़, देवदत्त पारीक, शीला मौर्य, विद्या पुरोहित, राजेंद्र पालीवाल, चंद्र कंवर, रेखा पारीक, उर्मिला वशिष्ठ, रामकिशन ,राजेंद्र कुमार, सुनीता, मनोज शर्मा, रामकिशन मीणा आदि अध्यापक एवं प्रभारी मौजूद थे।
हुरड़ा विद्यालय में निपुण मेले का आयोजन किया गया।
Leave a comment
Leave a comment