भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष तेली को सुचेतगढ़ जम्मू विधानसभा प्रवासी की जिम्मेदारी सौंपी
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
भीलवाड़ा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री मदन जी राठौड़ व प्रदेश महामंत्री, सांसद भीलवाड़ा दामोदर अग्रवाल के निर्देश से भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष अधिवक्ता श्री लादू लाल तेली को जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव सुचेतगढ़ जम्मू विधानसभा प्रवासी की जिम्मेदारी दी गई थी!18- दिन लगातार प्रवास पर सुचेतगढ़ विधानसभा में रहकर बूथ प्रबंधन के साथ भाजपा का चुनाव प्रचार प्रसार का कार्य किया!
विधायक अशोक जी कोठारी कार्यालय पर पधारे, विधायक अशोक कोठारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने भारत माता की उद्घोष के साथ तेली का स्वागत अभिनंदन किया!इस मौके पर भाजपा पूर्व जिला महामंत्री प्रदीप सांखला, बाबूलाल टाक, डॉ नीरज जैन, भारत गैंग्ट, चेतन मानसीहका, भगत सेन, सुंदरलाल बंबोडा, गजेंद्र सिंह राठौड़, एडवोकेत अर्पित कोठारी, दिनेश सुथार, गीरेंद्र मिश्रा, हीरा गुर्जर, मयंक शर्मा सौरभ जैन के साथ ही में कई कार्यकर्ता गण उपस्थित थे!*