गांधी विद्यालय के छात्र द्वारा राज्य स्तर पर सिल्वर मेडल जीतने पर किया सम्मान।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री गाँधी विद्यालय के वुशू खिलाड़ी ने राज्यस्तर पर सिल्वर मेडल जीता, विजेता का सम्मान किया गया।
68वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता चौहटन बाड़मेर में आयोजित हुई जिसमें गाँधी विद्यालय के छात्र खिलाड़ी जोगेंद्र सिंह ने सिल्वर मेडल जीता।
संस्था प्रधान सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया कि वूशु 19 वर्ष में जोगेंद्र सिंह ने 65 kg वर्ग में सिल्वर मेडल जीता।
भीलवाड़ा जिला वुशू संघ के सचिव व जिला प्रशिक्षक नरेंद्र सिंह शक्तावत व विद्यालय के पूर्व विद्यार्थी व वुशु टीम कोच सूर्यभान सिंह कानावत पिछले 2 वर्ष से निरन्तर अभ्यास करवा रहे है। खेल प्रभारी भंवरलाल सामरिया ने बताया कि सिल्वर मेडल विजेता खिलाड़ी का विद्यालय में सम्मान किया गया।इस दौरान लाल साहब सिंह, निराशा जैन, हेमादेवी जाट, सरोज शर्मा, अरविंद व्यास,सरिता व्यास, सुनील धाकड़, विधि मैठानी आदि ने हर्ष प्रकट किया।
गांधी विद्यालय के छात्र द्वारा राज्य स्तर पर सिल्वर मेडल जीतने पर किया सम्मान।
Leave a comment
Leave a comment