कल सुबह घर से बाहर निकले युवक का शव फंदे पर झूलता मिला
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा। जिले में कल सुबह घर से बाहर निकले युवक का शव फंदे पर झूलता मिला
पहचान के बाद पुलिस ने परिजनों को बुलाया मौके पर, शव की पहचान कनेछन कलां निवासी ओमप्रकाश बैरवा के रूप में हुई।मोके पर फूलियाकलां थानाधिकारी देवराज सिंह मय जाब्ते के मौजूद।एफएसएल टीम को बुलाया गया है फूलियाकलां थाने के मुंशी के कुएं के पास की घटना है