अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर महिला सुरक्षा व सलाह केन्द्र में बालिकाओं को दी जानकारियां।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष में मंगलवार को महिला एवं बाल विकास की कार्यकर्ताओं ने स्थानीय पुलिस थाना में महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र का भ्रमण किया, जिसके अंतर्गत विधिक सलाहकार एडवोकेट साक्षी श्रीवास्तव एवं हेड कांस्टेबल रामनारायण चौधरी ने महिलाओं और बालिकाओं को मोबाइल के गलत उपयोग ना करने की बजाय सही उपयोग करने, तथा शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा प्रयास करने की सलाह दी, एडवोकेट साक्षी श्रीवास्तव ने बालिकाओं को गुड टच बैड टच के बारे में समझाया,एवं घरेलू हिंसा,बाल विवाह,साइबर क्राइम,विभिन्न प्रकार के कानूनों व महिला हेल्पलाइन नंबर की जानकारियां दीं। कार्यशाला में महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र की सामाजिक कार्यकर्ता प्रमिला तंवर, महिला पर्यवेक्षक श्रीमती आशा गर्ग, महिला बाल विकास की परियोजना अधिकारी चयन सोनवाल,बसंती गुर्जर,उमेश कंवर, शारदा अनीता, संजू,चंद्रकांता प्रजापत,आदि उपस्थित रहे।
अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर महिला सुरक्षा व सलाह केन्द्र में बालिकाओं को दी जानकारियां।
Leave a comment
Leave a comment