अनुभव प्रमाण पत्र दिलाने की मांग शाहपुरा. अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के पदाधिकारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर नगर परिषद सभापति एवं आयुक्त को ज्ञापन सौंपा।
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा
सफाई मजदूर कांग्रेस के पदाधिकारियों ने ज्ञापन देकर सफाई कर्मचारी भर्ती-2024 में अनुभव । प्रमाण पत्र, वाल्मिकी मेहतर समाज र महिला एवं पुरुषों को वर्ष 2006 से न 2012 तक तथा 2024 तक जितने सभी नगरपालिका व नगर परिषद में पूर्व से लेकर वर्तमान में कार्य करने वाले सफाई ठेका कर्मचारियों को ठेकेदार द्वारा जारी प्रमाणित अनुभव प्रमाण पत्र को सक्षम अधिकारी द्वारा प्रमाणित किया जाकर अनुभव प्रमाण पत्र दिलाने की मांग की। इस संबंध में सफाई मजदूर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र कुमार घुसर ने बताया की सफाई कर्मचारी भर्ती- 2024 के ऑनलाइन फार्म पुनः प्रारम्भ हो चुके, लेकिन वर्तमान सफाई भर्ती में अनुभव प्रमाण पत्रों कर्मचारी भर्ती 2024 में अनुभव प्रमाण पत्र, वाल्मिकी मेहतर समाज महिला एवं पुरुषों को वर्ष 2006 से 2012 से लेकर 2024 तक जितने भी नगरपालिका / नगरपरिषद में पूर्व से लेकर वर्तमान में कार्य करने वाले सफाई ठेका कर्मचारियों को ठेकेदार द्वारा प्रमाणित कर दिया गया है तो उसको सक्षम अधिकारी द्वारा अनुभव प्रमाण पत्र दिलाया जाए। क्योंकि वर्ष 2006 से लेकर 2020 तक पूर्व के ठेकेदारो द्वारा शाहपुरा Sagar Studio Shahpurया 202411106107 तिने भी ठेकेदार उन्होंने ठेके लिए और शाहपरा के मेहतर वाल्मिकी समाज के बेरोजगार युवक-युवतियों को नगर पालिका में साफ सफाई कार्य के लिए लगाया। उसका कोई भी दस्तावेज यहां तक की हाजरी रजिस्टर भी उपलब्ध नहीं है। क्योंकि पूर्व में कोई ऐसी बाध्यता नहीं थी और काम करने वाले व्यक्तियों को भी प्रशासन द्वारा जानकारी नहीं दी थी अधिकतर वाल्मिकी समाज के लोग अनपढ होते हैं, उनमें जानकारी का अभाव होता है। वर्तमान ठेकेदार को पांबद करते हुए सभी को अनुभव प्रमाण पत्र दिलाया जाए।