*देवरिया में समाजसेवी गणेश कुमावत की प्रथम पुण्य स्मृति पर 100 यूनिट से अधिक रक्तदान हुआ।*
*बनेड़ा -परमेश्वर दमामी*
शाहपुरा जिले के पनोतिया गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में देवरिया निवासी समाजसेवी गणेश जी ठेकेदार की प्रथम पुण्य स्मृति पर आयोजित रक्तदान शिविर में लगभग 111 यूनिट रक्तदान हुआ। एडवोकेट मनोज कुमावत भीलवाड़ा ने बताया कि कार्यक्रम में मांडल प्रधान शंकर लाल कुमावत, प्रज्ञा प्रवाह के क्षेत्र सह संयोजक प्रधानाचार्य डॉ.सत्यनारायण कुमावत, राम स्नेही शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय शाहपुरा के प्राचार्य डॉ. ओमप्रकाश मांडेला, सर्व कुमावत क्षत्रिय महासभा के प्रदेश महामंत्री शंकर लाल छापरवाल (भाजपा मंडल महामंत्री बनेड़ा), जिला महामंत्री एडवोकेट मनोज कुमावत, कोटड़ी पूर्व प्रधान नीरज गुर्जर, शाहपुरा पूर्व प्रधान गजराज सिंह राणावत, पूर्व सरपंच रामनारायण भदाणिया, उगम लाल देतवाल, हीरा लाल तलाईचा एवं कई गणमान्य जनप्रतिनिधि नौजवान युवा शक्ति आदि उपस्थित थे। रक्तदान जीवनदान के इस महा अभियान में सभी के लिए फल, कॉफी, अल्पाहार,सामूहिक भोजन की व्यवस्था थी।