भाविप शाखा द्वारा देवउठनी एकादशी पर गौ सेवा की।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भारत विकास परिषद् के स्थाई सेवा प्रकल्प अंतर्गत देवउठनी एकादशी पर श्री माधव गौ उपचार केंद्र पर गौ माता की सेवा गुड और चारा खिला कर की।परिषद परिवार के नवनीत कास्ट और नवनीत झवर द्वारा एक एक पंखा गौसेवार्थ प्रदान किया ।
अध्यक्ष कन्हैयालाल सोनी के सानिध्य में परिषद के भामाशाह सदस्य राज कुमार सोनी का जन्मदिवस आयोजित कर गौ माता का आशीर्वाद लिया ।
इस अवसर पर मातृशक्ति भगवती देवी मूंदड़ा,मुन्नी देवी जागेटिया ,संगीता सोनी, शांता देवी तोषनीवाल, किशोर राजपाल ,संपत व्यास,शिव दयाल डाड,राम किशन त्रिपाठी,ओम प्रकाश शर्मा,अनुराग चौधरी आदि ने सेवा में सहयोग प्रदान किया।
भाविप शाखा द्वारा देवउठनी एकादशी पर गौ सेवा की।
Leave a comment
Leave a comment