गंगापुर बस स्टैंड को करेंगे सुव्यवस्थित -एसडीएम विश्नोई
(यातायात समिति की बैठक आयोजित)
गंगापुर
(रिपोर्टर दिनेश लक्षकार)
उपखंड अधिकारी राजेश विश्नोई ने कहा कि गंगापुर शहर को बेहतर यातायात व्यवस्था देने के लिए प्रशासन की ओर से किसी प्रकार की कसर नहीं छोड़ेंगे। बेतरतीब ढंग से ठेले और वाहनों के जमावड़े के कारण आमजन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जो अब बर्दाश्त नहीं होगा।
उपखंड अधिकारी बिश्नोई ने आज उपखंड कार्यालय में गंगापुर शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर बुलाई गई। बैठक को संबोधित कर रहे थे ।उन्होंने कहा कि गंगापुर बस स्टैंड पर बेतरतीब खड़े रहने वाली बसों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी वहीं निश्चित रूट वाली बसों को खड़े रखने के लिए नगर पालिका को निर्देशित कर उचित व्यवस्था कर दी जाएगी। बस स्टैंड पर बेतरतीब खड़े रहने वाले ठेलो की सीमा निर्धारण कर खड़ा रहना दिए जाएगा। बैठक में गंगापुर डीएसपी रविंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर किसी प्रकार का समझौता नहीं होगा जो दुकानदार अपनी दुकानों के बाहर ठेले लगवा कर किराए के रूप में अवैध वसूली कर रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सब्जी ठेला विक्रेताओं को पुराने अस्पताल भवन के नजदीक बनी सब्जी मंडी में ही शिफ्ट किया जाएगा। अगर कोई सब्जी ठेला विक्रेता इसका उल्लंघन करता पाया गया तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर करने के लिए नगर पालिका के सहयोग से चार होमगार्ड के साथ पुलिस जाप्ता तैनात कर दिया जाएगा। बैठक में नगर पालिका प्रशासन को इस बारे में व्यापारियों को सूचना देने की जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश चंद्र तेली ,संयुक्त व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय रुइया, अधिशासी अधिकारी करणी सिंह सौदा, विकास अधिकारी रितेश जैन, ट्रैफिक इंचार्ज गणपत सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।