पुण्यतिथि पर कुत्तों, गौ माता को रोटीया खिलाई गई
(551 किलो की लापसी गौ माता को जिमाई )
गंगापुर
(रिपोर्टर दिनेश लक्षकार)
श्री महावीर जीव दया संस्थान गंगापुर द्वारा कोरोना काल से चली आ रही है निराश्रित स्वान, गौ माता जीव मात्र व मुक प्राणीयो जरूरतमंद लोगों के लिए नियमित 50 किलो आटे की रोटियां बनाते है । पूर्व भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष स्वर्गीय खुबीलाल शर्मा की पुण्यतिथि पर आज 24 सदस्यों के द्वारा नगर के सभी कुतो व गौ माता को रोटीया खिलाई गई। जिसमें संस्थान के अध्यक्ष शोभालाल जीनगर ने बताया गया कि स्वर्गीय शर्मा की पुण्यतिथि के अवसर पर श्री अंबेश गुरु चिकित्सालय में उपस्थित मरीजों व परिजनो को डॉक्टर राजेंद्र मौर्य, शरद नलवाया के दिशा निर्देश से पुरे चिकित्सालय में फल सेव व बिस्किट पैकेट का वितरण किया गया । संस्थान व संगठन के सभी सदस्यों के द्वारा चिकित्सा परिसर में सभी मरीजों की उत्तम स्वास्थ्य की कामना की गई। नंदी गौशाला चौकी का खेड़ा में स्वर्गीय खुबी राम के पुत्र यज्ञदत शर्मा द्वारा 551 किलो की गौ माता के लिए लापसी बनाई गई।इस अवसर पर डॉ राजेंद्र मौर्य ,डॉ शरद नलवाया ,विद्या प्रसाद जोशी ,दिनेश लक्षकार ,मुरली सालवी ,सुनील तिवारी , यज्ञ दत्त शर्मा,सत्यनारायण लक्षकार ,डॉ सतीश शर्मा, रणजीत सिंह, बनवारी माली व
मोनू अंबानी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
श्री महावीर जीव दया संस्थान गंगापुर द्वारा कोरोना काल से चली आ रही है निराश्रित स्वान, गौ माता जीव मात्र व मुक प्राणीयो जरूरतमंद लोगों के लिए नियमित 50 किलो आटे की रोटियां बनाते है । पूर्व भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष स्वर्गीय खुबीलाल शर्मा की पुण्यतिथि पर आज 24 सदस्यों के द्वारा नगर के सभी कुतो व गौ माता को रोटीया खिलाई गई। जिसमें संस्थान के अध्यक्ष शोभालाल जीनगर ने बताया गया कि स्वर्गीय शर्मा की पुण्यतिथि के अवसर पर श्री अंबेश गुरु चिकित्सालय में उपस्थित मरीजों व परिजनो को डॉक्टर राजेंद्र मौर्य, शरद नलवाया के दिशा निर्देश से पुरे चिकित्सालय में फल सेव व बिस्किट पैकेट का वितरण किया गया । संस्थान व संगठन के सभी सदस्यों के द्वारा चिकित्सा परिसर में सभी मरीजों की उत्तम स्वास्थ्य की कामना की गई। नंदी गौशाला चौकी का खेड़ा में स्वर्गीय खुबी राम के पुत्र यज्ञदत शर्मा द्वारा 551 किलो की गौ माता के लिए लापसी बनाई गई।इस अवसर पर डॉ राजेंद्र मौर्य ,डॉ शरद नलवाया ,विद्या प्रसाद जोशी ,दिनेश लक्षकार ,मुरली सालवी ,सुनील तिवारी , यज्ञ दत्त शर्मा,सत्यनारायण लक्षकार ,डॉ सतीश शर्मा, रणजीत सिंह, बनवारी माली व
मोनू अंबानी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।