टिपर वाहन चालकों के आमरण व भूख हड़ताल के सातवें दिन आखिर पालिका प्रशासन झुका, ईओ ने धरना खत्म करवाया।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) आखिर पालिका प्रशासन को कचरा वाहन चालकों के आमरण अनशन व भूख के सामने झुकना पड़ा। दीपावली पर ठेकेदार से बकाया वेतन मजदूरी भुगतान मांगने पर ठेकेदार द्वारा बकाया भुगतान देने के बाद सभी नौ टिपर वाहन चालकों को काम से हटाने के मामले में दो वाहन चालकों द्वारा आमरण अनशन व भूख हड़ताल करने के सात दिन बाद 25 दिनों से धरना दे रहे वाहन चालकों के सामने पालिका प्रशासन झुका व पालिका ईओ तेजभान सिंह मीणा ने जूस पिलाया व मिठाई खिलाते हुए धरना समाप्त करवाया गया। पालिकाध्यक्ष सुमित काल्या एवं अधिशासी अधिकारी तेजभान सिंह ने दो दिन के के बाद सोमवार को ठेके की नई प्रक्रिया करके इनको पुनः काम पर लगाने का आश्वासन दिया गया। इस दौरान किसान नेता हीरालाल गुर्जर, दिनेश वैष्णव, सहित टिपर वाहन चालक मौजूद थे।
टिपर वाहन चालकों के आमरण व भूख हड़ताल के सातवें दिन आखिर पालिका प्रशासन झुका, ईओ ने धरना खत्म करवाया।
Leave a comment
Leave a comment