अन्नपूर्णा रसोई संचालक की लापरवाही गो वंश को बंद कर ताला लगाया
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय के शाहपुर नगर में अन्नपूर्णा रसोई वाले की लापरवाही सामने आई एक गोवंश को बंद कर ताला लगाकर संचालक चला गया जानकारी के अनुसार शाहपुर नगर परिषद क्षेत्र के पुरानी बस स्टैंड पर संकल्प सेवा संस्थान के अर्पित सोमानी द्वारा अन्नपूर्णा रसोई संख्या1165 का संचालन होता है वहां पर संचालक की लापरवाही से गोवंश अन्नपूर्णा रसोई के अंदर घुस गया और उनको मालूम भी नहीं पडा और संचालक द्वारा अन्नपूर्णा रसोई के परिसर को ताला लगाकर चले गए मालूम पड़ने परमौके पर भीड़ जमा हो गई और परेशान गोवंश को देखकर संचालक की लापरवाही सामने आई नगर परिषद में सूचना देने के पश्चात मौके पर कुलदीप जैन एवं राकेश भट्ट पहुंचे और इंदिरा रसोई का निरीक्षण कर बताया कि संचालक की लापरवाही है मौके पर मात्र दो कर्मचारी मिले संचालक को नोटिस दिया जाएगा एवं खराब हुआ सामान फेंकने के निर्देश देते हुए कहा कि मौके पर भोजन भी तैयार नहीं मिला और गरीब जरूरतमंद खाना खाने वाले वापस लौट गए