रंगरेज समाज खारी का ढावा की आम जनरल मीटिंग आयोजित।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) सजनाबाद स्थित रंगरेज़ समाज की जमीन पर रंगरेज़ समाज खारी का ढावा की आम जनरल मीटिंग शफी मोहम्मद टाक कोठिया की सदारत में हुई | मौलाना मुमताज़ ने तिलावते कुरान के साथ मीटिंग का आगाज़ किया | सेक्रेटरी यूनुस नीलगर ने समिति के गत 5 वर्ष के कार्यकाल का ब्यौरा पेश किया |केशियर हाजी कमरूदीन ने समाज के समक्ष आय व्याय का हिसाब पेश किया | इसके बाद सदर हाजी दाऊद अली ने 5 वर्ष पूरे होने पर कमिटी को भंग करते हुए नई कार्यकारिणी के गठन करने के लिए समाज के सामने प्रस्ताव रखा |मीटिंग में आये हुए सभी हज़रात ने अपनी राय मशवरा करके सर्वसम्मति से 5 वर्ष के लिए नयी कमिटी का गठन किया |
सदर के लिए हाजी शरीफ मोहम्मद डायर आसींद को मनोनीत किया गया | केशियर के लिए हाजी कमरूदीन बिहारी कोठिया को फिर से मनोनीत किया गया | सेक्रेटरी के लिए यूनुस नीलगर लक्ष्मीपुरा को भी फिर से मनोनीत किया गया | इस मौके पर सभी बुजुर्गो – नोजवानो द्वारा कमीटी का इस्तकबाल किया गया | पूर्व सदर हाजी दाऊद अली डायर ने नयी कार्यकारिणी की हौसला अफजाई की | इस मौके पर हाजी जान मोहम्मद , हाजी गनी मोहम्मद , हाजी इसबदीन बिहारी ,हाजी युसूफ जारोली , हाजी सदीक मोहम्मद ,हाजी मुनीर सोलंकी ,कासम जारोली कानिया ,हाजी मिराबक्ष नीलगर , हाजी रमजान टाक , हाजी चाँद टाक , हाजी उस्मान बिहारी , हाजी सदीक बिहारी , हाजी चाँद रागश्या , समसुदीन रागश्या , रफीक बेहलीम ,मोहम्मद हुसैन नेताजी , करीम भाई सोलंकी , कमरूदीन जारोली ,क़ुतबुद्दीन चंदेल ,शरीफ मो बिहारी ,सदीक मोहम्मद होली की ठान ,रमजान सोलंकी , अनवर हुसैन ,मोहम्मद हुसैन(एम डी ) ,आवेश खताई , युसूफ मास्टर ,एडवोकेट यूनुस , वफ़ात मास्टर ,अकरम टाक , मंजूर भाई ,रफीक नीलगर (बाबू भाई ),इकरामुद्दीन,आरिफ मास्टर , सलीम भाई ,इस्लाम भाई , सलीम भाई पेंटर ,सिराज मास्टर फारूक भाई ,इसराइल बिहारी , बाबू भाई खिलजी आसींद ,शब्बीर भाई , अत्ताउर रेहमान व रंगरेज़ समाज चौखला खारी का ढावा के मोतबीर मौजूद थे |