माली सैनी समाज नवयुवक मण्डल ने कैबिनेट मंत्री गहलोत के जन्मदिवस पर सेवा कार्य किया।
====
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) माली सैनी समाज नवयुवक ने राज्य के कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत का जन्मदिन सेवा संकल्प दिवस के रूप मे मनाया गया । नवयुवक मण्डल के सदस्यो ने राजकीय चिकित्सालय में भर्ती मरीज़ों को फल व बिस्कीट का वितरण किया व मानव सेवा संस्थान बिजयनगर में वृद्ध जनों को फल और बिस्कीट वितरण किये गए एवं गौ शाला में गायो के लिए गुड और हरा चारा प्रदान किया। नवयुवक मण्डल के सजंय महावर, मुकेश माली विनोद, किशन , परमेश्वर, धीरज, राजेन्द्र , दीपक, अभिषेक, जितेन्द्र, दीपक,इत्यादि सदस्यों ने अपनी सवाऐ दी।
माली सैनी समाज नवयुवक मण्डल ने कैबिनेट मंत्री गहलोत के जन्मदिवस पर सेवा कार्य किया।
Leave a comment
Leave a comment