सर्द हवाओं के साथ शीतलहर का शीतम जारी, लोग अलाव का सहारा ले रहे है।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) पहाड़ी क्षेत्र में बर्फ बारी होने से मैदानी इलाकों में कपकपाती शीतलहर जारी होने से स्थानीय क्षेत्र में भी कुछ दिनों से सर्द हवाओं के साथ कड़के की ठंड पड़ने व शीतलहर से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। दि में भी सूर्य का प्रकाश बेअसर साबित हो रहा है, लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे है। शाम होती है, लोग अपने घरों में दुबक जाते है व ऊनी कपडों का सहारा ले रहे है, बाजार भी जल्दी ही बंद हो रहे है। चाय, पकौड़ी, गर्म चींजो खाने की दुकानों पर लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है, बेजुबान जनवार व पक्षीयों का भी बेहाल है। वही किसानों के लिए फसलों में फायदा होने की बात की जा रही है। दो तीन दिन पूर्व कुछ बारीश हो जाने से ठंड बहुत ज्यादा बढ़ गई है।
सर्द हवाओं के साथ शीतलहर का शीतम जारी, लोग अलाव का सहारा ले रहे है।
Leave a comment
Leave a comment