ब्यावर में जिला स्तरीय पत्रकार संघ का सम्मेलन आयोजित।
======
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) ब्यावर जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में ब्यावर विधायक शंकरसिंह रावत ने कहा कि पत्रकार समाज का एक दर्पण है। समाज को दिशा और दशा देने में पत्रकारों की बहुत बड़ी जिम्मेदारी और अहमियत है। पत्रकार कलम की ताकत के जरिए सरकार और जनता के बीच एक सेतु बन कर काम करता है। समाज की पीड़ा को उजागर कर उसका निराकरण करने में पत्रकारों का कोई सानी नही है। वे मंगलवार को वर्द्धमान कन्या पीजी महाविद्यालय के सभागार में जिला पत्रकार संघ ब्यावर की ओर से आयोजित पद स्थापन एवं जिला स्तरीय समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि किसी भी मुद्दे पर बेबाक कलम चला कर शासन और सरकारी तंत्र तक जनता की आवाज को पहुंचाने का काम पत्रकार ही कर रहा है। समाज के लिए संघर्ष की एक अहम कड़ी है पत्रकार। ऐसे में पत्रकारों को अपने दायित्व का निर्वाह ईमानदारी के साथ करना चाहिए। उन्होंने जिला स्तरीय संगठन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए हर पत्रकारों के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में कांग्रेस नेता पारस पंच ने कहा कि पत्रकार समाज के लिए संघर्ष करता है। समाज की विभिन्न समस्याओं को शासन तक पहुंचाने के लिए अपनी कलम चला कर सरकार को जगाता है। ऐसे में समाज का दायित्व है कि वे भी पत्रकारों की पीड़ा को समझे और हर संभव सहयोग करे। ताकि पत्रकार अपने दायिक्त का निर्वाह ईमानदारी के साथ कर सके।
वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र चतुर्वेदी ने कहा कि पत्रकारों के समक्ष आज के समय में कई तरह की चुनौतिया है। उसके बाद भी पत्रकार निर्भिक होकर अपनी कलम के जरिए समाज और शासन को जगा रहा है। वर्तमान स्थितियां बदली है। सोशल मिडिया हावी हो रहा है। लेकिन पत्रकारों को पत्रकारिता में शब्दों का मोल समझते हुए अपने कार्य का निडरता के साथ करना चाहिए। समारोह में पत्रकार रामप्रसाद कुमावत, विमल चौहान आदि ने भी पत्रकार एवं वर्तमान पत्रकारिता के स्वरूप पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम में जिला पत्रकार संघ ब्यावर के अध्यक्ष किशन नटराज ने संगठन के गठन एवं उसके उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। समारोह में पूर्व विधायक माणक डाणी, पूर्व सभापति नरेश कनौजिया, पुलिस उपअधीक्षक राजेश कसाणा, वर्द्धमान शिक्षण समिति के मंत्री नरेन्द्र पारख सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम में पूर्व सभापति डॉ. मुकेश मौर्य, बबीता चौहान, अजय शर्मा, लघु उद्योग संघ के अध्यक्ष आशीषपाल पदावत, उत्तम भंडारी, अमरचंद मूंदड़ा, रमेश आचार्य, कांग्रेस नेता दिनेश शर्मा, अजय शर्मा, घनश्यामदास जगवानी, राजेश शर्मा, एडवोकेट महेन्द्र बोहरा, अभिभाषक संघ के अध्यक्ष एडवोकेट दिलीपसिंह गोरा, महावीर बाफना, महेन्द्र सांखला, मनोज चौहान, ब्लॉक कोंग्रेस अध्यक्ष अशोक रांका, वरिष्ठ पत्रकार प्रेम आनंदकर, कुलदीपसिंह राठौड़, विजेन्द्र प्रजापति, विष्णदुत्त धीमान सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे। जिनका जिनका संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोविंद शर्मा, सचिव मोमिन रहमान, महामंत्री मयंक भारद्वाज, महावीर नटराज, कोषाध्यक्ष मुकेश शर्मा, प्रवक्ता संजयसिंह गहलोत, उपाध्यक्ष सुनिल तोषावड़ा रायपुर, जिला उपाध्यक्ष रामलाल नंगवाड़ा , महामंत्री हनुमंत पीपाड़ा , संगठन मंत्री अनिल जाँगिड़, बिजयनगर से सदस्य राजेश तिवाड़ी ,सतीश लुणावत, शंकर पन्नू जैतारण, संयुक्त सचिन नितिन डांगी, राधेश्याम दर्जी, हेमंत साहू, कानसिंह नरूका मसूदा, राहुल पारीक, राकेश पारीक आदि ने माला एवं साफा पहना कर स्वागत सत्कार किया। नव गठित कार्यकारिणी को विधि सलाहकार एडवोकेट प्रेमदत्त मिश्रा ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन कुलभूषण उपाध्याय ने किया।
ब्यावर में जिला स्तरीय पत्रकार संघ का सम्मेलन आयोजित।
Leave a comment
Leave a comment