राष्ट्रीय संत महामंडलेश्वर मोरारी बापू का 27 मिल चौराहे पर किया स्वागत सत्कार।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) राष्ट्रीय संत , महामंडलेश्वर, कथा व्यास-श्री 1008 श्री दिव्य मोरारी बापू के बुधवार सुबह बिजयनगर 27 मिल चौराहे
केशव सिरेमिक्स प्रतिष्ठान आगमन पर संचालकों ने स्वागत सत्कार किया एवं आशीर्वाद प्राप्त किया।महामंडलेश्वर राष्ट्रीय संत बापू के केशव सिरेमिक्स प्रतिष्ठान पर मंगल आगमन पर प्रतिष्ठान संचालक धीरज सिंह चौहान, कैलाश टेलर, अभिषेक टेलर ने परिवार सहित ने स्वागत सत्कार किया कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान श्री दिव्य सत्संग मंडल के दातार सिंह नरूका, कैलाश सोनी, गोपाल स्वरूप कुमावत, त्रिलोक कटारिया, श्याम पारीक, नाथू लाल सरगरा, गोपाल स्वरूप वर्मा,श्री मति बंटी शर्मा, श्रीमती सरला ओझा सहित अनेक भक्त मौजूद थे।
राष्ट्रीय संत महामंडलेश्वर मोरारी बापू का 27 मिल चौराहे पर किया स्वागत सत्कार।
Leave a comment
Leave a comment