मोतीनगर वासियों ने रामधुनी का द्वितीय वार्षिकोत्सव मनाया।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) शहर के मोतीनगर वासियों ने उखाड़ पछाड़ श्री बालाजी मंदिर पर रामधुनी का द्वितीय वार्षिक उत्सव मनाया गया। मोतीनगर कॉलोनी में विगत दो वर्षों से वार्ड वासियों द्वारा अनवरत रूप से रामधुनी की जा रही है, रामधुनी को 2 वर्ष पूर्ण होने पर मोतीनगर वासियों द्वारा गाजेबाजे के साथ शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें भगवान की सजी धज्जी झांकी के साथ भजन कीर्तन करते हुए पूरी कॉलोनी में भ्रमण कर श्री उखाड़ पछाड़ बालाजी मंदिर पर पहुंची जहाँ आरती के बाद महप्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर रामधुनी करने वाले सभी भक्तों का सम्मान भी वार्ड वासियों द्वारा किया गया।
मोतीनगर वासियों ने रामधुनी का द्वितीय वार्षिकोत्सव मनाया।
Leave a comment
Leave a comment