राजस्थान पेंशनर मंच ब्लॉक हुरडा का वार्षिक अधिवेशन आयोजित।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)
राजस्थान पेंशन मंच ब्लॉक हुरड़ा गुलाबपुरा का वार्षिक अधिवेशन श्री गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय की विवेकानंद सभागार में संपन्न हुआ| अधिवेशन की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष सुमित काल्या तथा मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष शोभाराम बांगर थे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में हुरडा पंचायत समिति प्रधान कृष्ण सिंह,जी एल यादव, पुरुषोत्तम नुवाल,रतन लाल काबरा, जितेन्द्र नागर, सत्यनारायण नागर मौजूद थे| अधिवेशन का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करने के साथ हुआ सभी अतिथियों का माल्यार्पण शाल व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया गया | पेंशनर्स मंच के संरक्षक सत्यनारायण अग्रवाल द्वारा स्वागत किया गया | पेंशनर्स मंच के अध्यक्ष लक्ष्मी चंद् पीपाड़ा द्वारा मंच की रिपोर्ट प्रस्तुत की | चेयरमैन काल्या द्वारा पेंशनर्स के लिए शीघ्र ही भवन उपलब्धता का वायदा भी किया साथ ही 21 हजार रुपये मंच के लिए प्रदान भी किया |इस वर्ष 75 वर्ष पूर्ण हो चुके 20 वरिष्ठ जनों का माला सॉल् तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया गया| इसी के साथ वरिष्ठ पेंशनर्स ज्ञानस्वरूप जैन ने 11 हजार व राजाराम कुम्हार ने दस हजार रुपये पेंशन मंच को भेंट स्वरूप प्रदान किया| सभी अतिथियों ने पेंशनर्स मंच को साधुवाद दिया| जिलाध्यक्ष ने नवीन पेंशन प्रक्रियाओं और समस्याओं से सभी को अवगत कराया तथा रतन लखारा ने सभी का आभार व्यक्त किया | कार्यक्रम का संचालन निलेश कुमार सिंह ने किया।
राजस्थान पेंशनर मंच ब्लॉक हुरडा का वार्षिक अधिवेशन आयोजित।
Leave a comment
Leave a comment