आर्य समाज भवन में चल रहे चार दिवसीय यज्ञशाला, सामवेद पारायण महायज्ञ का हुआ समापन।
=====
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय आर्यसमाज विजयनगर में आयोजित चार दिवसीय महर्षि दयानन्द की २०० वीं जयंती कार्यक्रम का रविवार को 51 यज्ञ कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं सम्मान समारोह के साथ हुआ समापन। कार्यक्रम में कई सन्यासी, भजनोपदेशक एवं विद्वान जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में स्वामी सचिदानन्द ने “बंटेगें तो कटेंगे” विषय पर विस्तृत व्याख्यान दिया गया तथा कहा कि नारी की रक्षा तथा माताओं की रक्षा का दायित्व महत्वपूर्ण है। भजनोपदेशक अमरसिंर, केशवदेव, ओम सुनि, सज्जानसिंह पूर्व लोकायुक्त राजस्थान आदि ने अपने कान्तिकारी विचारों से सभी को ओत प्रोत कर दिया।,
इस अवसर पर 51 कुण्डीय महायज्ञ के साथ-२ कार्यक्रम में समस्त सन्यासी, विद्वानों एवं अतिथियों का शॉल, साफा एवं मोमेन्टो आदि से स्वागत सम्मान किया गया। कार्यक्रम के अन्त में कृष्ण गोपाल शर्मा, जगदीश सेन एवं ओमप्रकाश नग्रवाल ने सभी का आभार प्रकट किया । इस दौरान नरेन्द्र टेलर, सुशील कुमार टेलर, मुकेश सोनी, तमाचन्द शर्मा, सुशीलू सर्वा, धीरजसिंह चौहान, एवं कैलाश व्यास सहित कई गणमान्यजन मौजूद थे।
आर्य समाज भवन में चल रहे चार दिवसीय यज्ञशाला, सामवेद पारायण महायज्ञ का हुआ समापन।
Leave a comment
Leave a comment