*शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन जारी*
*शाहपुरा जिला हटाने पर व्यापारीयों ने काली पट्टी बांध जताया विरोध*
- ✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा
अभिभाषक संस्था सह सचिव कमलेश मुंडेतिया ने बताया कि अधिवक्ताओं व समिति सदस्यों द्वारा शहर के सदर बाजार बालाजी की छतरी से व्यापारियों का समर्थन लेते हुए व सभी को जिले का दर्ज़ा हटाने का विरोध जताते हुए काली पट्टी बांध आमजन व व्यापारियों का समर्थन लेकर त्रिमूर्ति चौराहा पहुंचे जहां एक दिवसीय उपहास पर बैठे सतीश घुसर के उपहास स्थल पर पहुंचकर विरोध स्वरूप नारेबाजी की इस मौके पर समिति अध्यक्ष दुर्गा लाल जी राजोरा, अभिभाषक संस्था उपाध्यक्ष गजेन्द्र प्रताप सिंह, सचिव विरेंद्र पत्रिया, सह सचिव कमलेश मुंडेतिया, कोषाध्यक्ष तेज प्रकाश पाठक पुस्तकालय अध्यक्ष दीपक मीणा त्रिलोक चंद जी नौलखा, अनिल जी शर्मा, रामप्रसाद जी जाट, आशीष जी पालीवाल, नमन जी ओझा, गजेन्द्र प्रताप सिंह, कमलेश वीरेंद्र पत्रिया, संजय हाड़ा, राहुल पारीक, प्रियेश सिंह यदुवंशी, सोहेल खान, प्रलेख लेखक रमेश चंद्र जी मालू , स्टांप वेंडर संघ अध्यक्ष भगवान सिंह यादव, रवि जी उपाध्याय, पीसीसी सदस्य संदीप जीनगर, प्रभु सुगंधी, हाजी उस्मान मोहम्मद , राजेश अग्रवाल पप्पू भारद्वाज मिंकु रवि दत्त पांडरिक सुरेश घूसर, पीएलवी सदस्य अभय गुर्जर, धनराज जीनगर, राकेश लोहार आदि उपस्थित थे।