शाहपुरा के स्काउट गाइड ने तमिलनाडु में फहराया परचम—————–
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड संग सचिव उर्मिला पराशर ने बताया कि डायमंड जुबली जम्बूरी जो की 28 से 3 फ़रवरी को त्रिची तमिलनाडु में आयोजित हुईं। जिसमे शाहपुरा के स्काउट गाइड ने श्रेष्ठ प्रदर्शन कर शाहपुरा का नाम गोरवान्वित किया ।
ज़िला कार्यक्रम प्रभारी नवनीत सिंह राणावत के अनुसार भारत वर्ष में स्काउट गाइड संगठन को चलते हुए 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष् में डायमंड जुबली जम्बूरी का आयोजन तमिलनाडु में किया गया जिसमे भारत वर्ष और अन्य देशों से 14600 स्काउट गाइड ने भाग लिया जिसमे शाहपुरा के स्काउट गाइड के प्रतिनिधित्व से राजस्थान को स्काउट और गाइड में स्टेट चीफ़ कमिश्नर शील्ड प्राप्त की
शाहपुरा का टेंट और डेकोरेशन पूरी जम्बूरी में आकर्षण का केंद्र रहा। जिसमे अतिथि गृह , रसोई घर के माँड़ने देखकर सभी जिसे विदेसी महमानों , अधिकारियो , आम नागरिक द्वारा बहुत प्रशंसा मिली। स्टेट चीफ कमिश्नर निरंजन आर्य ने भी टेंट का निरीक्षण कर काफ़ी प्रशंसा ज़ाहिर की।
साथ ही फ़ूड प्लाजा में ढाई इंच गुलाब जामुन व राबड़ी की भी सभी ने बहुत सराहना की
कैम्प क्राफ़्ट , फड़ पेंटिंग , कागज की लुगदी के समान और नक़ली गहने बनाने ,झांकी प्रदर्शन जैसी प्रतियोगिताओं में भी श्रेष्ठ प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
राज्य संगठन आयुक्त पूरण सिंह शेखावत , राज्य सचिव पी.सी. जैन
ने तमिलनाडु में चैंपियन शिप प्राप्त की उकत स्काउट गाइड ने नवनीत सिंह राणावत और उर्मिला पाराशर के निर्देशन में कठोर परिश्रम कर शाहपुरा का नाम संपूर्ण देश में गोरवान्वित किया ।
स्काउट में दुर्गा लाल , योगेश क़हार , शिवम् सिंह , अर्जुन नायक , किशन तेली , विनोद गुर्जर , आयुष धाकड़ , युवराज तेली तथा
गाइड में राधा कहार , वंदना नायक , राजनंदिनी सिंह , राधिका कहार , समिलित है
शाहपुरा पहुँचने पर मण्डल संस्था प्रधान प्रतिनिधि रामेश्वर लाल धाकड़ , प्रभारी सहायक ज़िला कमिश्नर गाइड रीता धोबी , समाज सेवी विनोद पाराशर , रश्मि व्यास ने ढोल नगाड़ो और माला पहनाकर रामद्वारा के यहाँ भव्य स्वागत किया।