त्रिवेणी में कांग्रेस के यंग इंडिया बोल कार्यक्रम में पोस्टर का विमोचन किया।
महावीर वैष्णव ने
महुआ मांडलगढ़ युवा कांग्रेस की मीटिंग मांडलगढ़ विधानसभा के त्रिवेणी मे गुरुवार को आयोजीत की गई।जिसमें युवा कांग्रेस के यंग इंडिया बोल कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन कर संगठन विस्तार संबंधी चर्चा की इस अवसर पर अजमेर संभाग सह प्रभारी गिरिराज धाकड़ ,जिला परिषद सदस्य अंकित तिवारी ,युवा नेता मोनू धाकड़,रामफूल धाकड़ अध्यक्ष मंडलगढ़ विधानसभा,कन्हैयालाल निल की खेडी,पंकज कुमावत और आस पास के युवा उपस्थित रहे।