*सकल हिंदू समाज व संत समाज द्वारा 10 तारीख सोमवार को बंद का आह्वान कहां ओर कब पढ़ें पूरी खबर*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
भीलवाड़ा में हो रही लव जिहाद की घटनाओं के विरोध में सकल हिंदू समाज व संत समाज के आह्वान पर दिनांक 10-3-202 ( सोमवार )को दिन भर सम्पूर्ण भीलवाड़ा बंद का आह्वान किया गया है शहर के निम्न तय स्थानो पर पर 8:30 सुबह एकत्रित होंगे जो स्थान है नीलकंठ महादेव,दूधाधारी मंदिर सांगानेरी गेट,सांगानेर टेंपो स्टैंड खेड़ा खुट मंदिर,सुभाष नगर छोटी पुलिया,मालोला चौराहा,कुंभा सर्किल,चंद्रशेखर आजाद नगर,पांसल चौराहा अपने-अपने स्थान से बंद करवाते हुए श्री गेस्ट हाउस चौराहा पर प्रातः11:30 श्री गेस्ट हाउस चौराहे पर पहुंचेंगे वहां से दूधाधारी मंदिर,बड़ा मंदिर,भीमगंज थाना,गोल प्याऊ चौराहा होकर स्टेशन चौराहा, होकर मशीनरी मार्केट,आजाद चौक बजरंगी चौराहा,होकर सूचना केंद्र,दोपहर 2:00 बजे पहुंचेंगे जहां विशाल आक्रोश सभा का आयोजन किया जाएगा। बद को लेकर शहर के सभी कॉलोनियों व सभी सामाजिक सगठनो की बैठक भी की जा रही है बद को लेकर तैयारियां जोरो पर चल रही है।