
शाहपुरा में फूलडोल महोत्सव की तयारी अधुरी , बाईपास की सड़कों पर गढ़े कहीं हो न जाए जनहानि
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा में फूलडोल महोत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं। होली के दूसरे दिन से शुरू होने वाले इस पांच दिवसीय महोत्सव में देशभर से हजारों श्रद्धालु श्री रामनिवास धाम आएंगे।महोत्सव के दौरान ट्रैफिक डायवर्जन के लिए उपयोग किया जाने वाला बाईपास मार्ग इस समय खतरनाक स्थिति में है। कलिंजरी गेट धाकड़ छात्रावास से भीलवाड़ा रोड तक का यह करीब 3 किलोमीटर लंबा मार्ग रेगर बस्ती से होकर गुजरता है।बाईपास की स्थिति कई जगह से चिंताजनक है। कलिंजरी गेट धाकड़ छात्रावास से 100 मीटर आगे और बाहरी रेगर बस्ती के पास सड़क के दोनों किनारे टूटे हुए हैं। उमेद सागर बांध से निकली सिंचाई नहर की सुरक्षा दीवारें भी कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हैं।स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस समस्या को लेकर कई बार शिकायत की गई, लेकिन नगर परिषद ने कोई कार्रवाई नहीं की। कुछ दिन पहले एक लग्जरी कार नहर में गिर गई थी। सौभाग्य से समय रहते लोगों ने सवारियों को बचा लिया। मेले के समय काफी वाहन यहां से गुजरने से हादसा होने का अंदेशा है