
*नंदघर पर धूमधाम से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस*
*मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
ग्राम पंचायत अरनिया घोड़ा के नंदघर अरनिया घोड़ा द्वितीय पर अनिल अग्रवाल फ़ाउण्डेशन,वेदान्ता,जतन संस्थान एवम् महिला बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हो रही नंदघर परियोजना के अंतर्गत शाहपुरा कलस्टर सुपरवाइजर युवराज रेगर ने बताया कि नन्दघर पर आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया,आयोजन के शुरुआत में अथितियों द्वारा सरस्वती माता के दीप प्रज्वलन कर और उपस्थित सभी प्रतिभागियों के तिलक लगाकर स्वागत किया गया,साथ ही लोगो को जागरूक करने के लिए रंगोली भी बनाई गई,इस अभियान में इस वर्ष का विषय’ कार्रवाई में तेजी लाना’ के आधार पर गांव की महिलाओं और विद्यालय की छात्राओं से चर्चा की गई और महिलाओं को उनके अधिकार और कृतव्यों सहित उनके नेतृत्व में विकास हो इसको लेकर चर्चा की गई,साथ ही महिलाओं के साथ रोचक खेल गतिविधियों का आयोजन किया जिसमे चमच्च रेस,मेंहदी प्रतियोगिता,और विद्यालय की बालिकाओ के साथ बैलेंस गतिविधि का आयोजन किया गया,जिसमें समुदाय की भागीदारी रही,इस मौके पर महिला वार्डपंच,कार्यकर्ता आशा शर्मा,विद्यालय स्टाफ एवं अनेक ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रही !