एलएनजे भीलवाड़ा ग्रुप ने उद्योगपतियों को किया एकजुट, ग्लोबल विकास ट्रस्ट की किसान कल्याण पहल का किया समर्थन
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) टेक्सटाइल्स, ग्रेफाइट इलेक्ट्रोड, विद्युत उत्पादन एवं आधुनिक सामग्री के कारोबार में सक्रिय एलएनजे भीलवाड़ा ग्रुप ने ग्लोबल विकास ट्रस्ट की ग्रामीण रूपान्तरण पहल को समर्थन देने के लिए जाने-माने उद्योगपतियों को एक मंच पर लाया है। एन एलएनजे ग्रूप के मुखिया रवि झुनझुनवाला के नेतृत्व में समूह लोगों को मयंक गांधी के सफल प्रयासों के बारे में जागरुक बना रहा है। उनकी इस पहल के चलते तीन राज्यों के 27 जिलों में 4700 से अधिक गांवों के रूपान्तरण में उल्लेखनीय प्रगति हुई है तथा पिछले 5 सालों में किसानों की आय बढ़ाने के लिए 5.6 करोड़ फलदार वृक्ष लगाए गए हैं। एनएलजे भीलवाड़ा ग्रुप की प्रमुख कंपनी आर एसडब्लूएम किसानों एवं ग्रामीण समुदायों को ग्लोबल विकास ट्रस्ट को सहयोग एवं नेटवर्क सपोर्ट प्रदान करते हुए यह सुनिश्चित कर रही है कि हर किसान इन फलदार पेड़ों से लाभान्वित हो। इसके लिए ग्लोबल विकास ट्रस्ट के किसान प्रशिक्षण केन्द्र जीवीटी कृषिकुल में किसानों को कृषि के लिए समग्र प्रशिक्षण एव निशुल्क सुविधाऐं दे रहे हैं। किसानों को समृद्ध व सशक्त बना रहा है ग्लोबल विकास ट्रस्ट 2016 के बाद से ग्लोबल विकास ट्रस्ट छोटे एवं सीमांत किसानों को कम आय, उच्च जोखिम की फसलों के बजाए उच्च मूल्य के फलों वाले वृक्षों की खेती में सक्षम बनाकर उनकी आर्थिक स्थिरता को सुनिश्चित कर रहा है। बेहतर फसलों एवं कृषि की स्थायी प्रथाओं के साथ किसानों की औसत आय 38 हजार 723 से बढ़कर 3 लाख 93 हजार 986 प्रति एकड़ सालाना तक पहुंच गई है। इसके अलावा 400 करोड़ लीटर से अधिक जल संग्रहण क्षमता भी विकसित हुई है जो किसानों को सूखे एवं जल संकट की समस्या से सुरक्षित रखने में मदद करती है। मंगलवार को स्थानीय इकाई में श्रमिकों व अधिकारियों को जागरूकता अभियान की जानकारी दी गई। इस दौरान समूह के संयुक्त निदेशक बीएम शर्मा, व्यवसाय प्रमुख (यार्न) नरेश बहेड़िया, एचआर हैड मनोज शर्मा, मुख्य संचालन अधिकारी एसके तिवाड़ी, लीगल हेड पवन गुप्ता आदि मौजूद रहे।
शिक्षा प्रदान की जाएगी। गौरतलब है कि जीवीटी कृषिकुल विश्वस्तरीय प्रशिक्षण व अनुसंधान केंद्र है, जहां किसानों, सीएसआर लीडरों, कॉर्पोरेट्स एवं सरकारी अधिकारियों
को एकमंच पर आकर सीखने तथा कृषि के आधुनिक समाधानों पर काम करने का मौका मिलता है। कर्नाटक, राजस्थान, मध्यप्रदेश, उड़ीसा एवं अन्य राज्यों के किसान यहां आकर जीवीटी के प्रमाणित मॉडल के बारे में जानकारी पा रहे हैं और इस मॉडल की ओर आकर्षित हो रहे हैं। इस बारे में एलएनजे भीलवाड़ा ग्रुप के सीएमडी रवि झुनझुनवाला ने बताया कि भारत के किसान अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं और उनकी समृद्धि देश की प्रगति का अभिन्न हिस्सा है। हमें मयंक गांधी और उनके संगठन ग्लोबल विकास ट्रस्ट के साथ जुड़ने का मौका मिला है जो कृषि को आकर्षक व लाभदायक बनाने के लिए प्रयासरत हैं तथा आधुनिक इनोवेशन एवं संरचित आर्थिक सहयोग के साथ स्थायी आजीविका का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं। मात्र 25 रुपए प्रति पौधे की कीमत पर दानदाता सीधे इस नेककाज के लिए अपना योगदान दे सकते हैं। इससे जो किसान पहले सालाना 37 हजार रुपए कमाता था, अब उसकी आय तीन सालों में बढ़कर तकरीबन 4 लाख सालाना तक पहुंच गई है। इस मौके पर ग्लोबल विकास ट्रस्ट के संस्थापक मयंक गांधी ने बताया कि हमारे प्रयास मराठवाड़ा क्षेत्र के परली तालुका में सफल रहे हैं, जो कई सालों से गंभीर सूखे एवं गरीबी की समस्या से जूझ रहा है। हम भूमिगत जल स्तर में सुधार लाकर क्षेत्र में बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इन प्रयासों के परिणामस्वरूप किसान आत्मनिर्भर होकर गरिमा के साथ जीवन यापन कर रहे हैं।
एलएनजे भीलवाड़ा ग्रुप ने उद्योगपतियों को किया एकजुट, ग्लोबल विकास ट्रस्ट की किसान कल्याण पहल का किया

Leave a comment
Leave a comment