भाविप शाखा के फागोत्सव में झूमीं महिलाएं।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भारत विकास परिषद् द्वारा फागोत्सव का आयोजन जिंक कॉलोनी स्थित जिंकेश्वर महादेव मंदिर में किया गया। कार्यक्रम में भजन गायिका अक्षी नागर सहित शीला चौहान , मनोज आसोपा और संपत व्यास ने भजन प्रस्तुत किए । अक्षी नागर के भजनों पर मातृशक्ति ने राधा कृष्ण बनकर जमकर नृत्य किया। कार्यक्रम में परिषद परिवार की महिलाओं सहित कॉलोनी की महिलाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया । महिला प्रमुख ज्योति दिनवानी ने बताया कि परिषद परिवार द्वारा अलग अलग मन्दिरों में प्रतिवर्ष फागोत्सव का आयोजन किया जाता है। जिंक कॉलोनी की सदस्य मातृशक्ति पिंकी शर्मा,सोनिया शर्मा और पूजा वर्मा ने सुंदर व्यवस्था कर कार्यक्रम को सफल बनाया।
भाविप शाखा के फागोत्सव में झूमीं महिलाएं।

Leave a comment
Leave a comment