नया जोरावरपुरा महात्मा गाँधी विधालय में वार्षिकोत्सव व विदाई समारोह आयोजित।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) नगर पालिका क्षेत्र के नया जोरावरपुरा महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय नया में वार्षिकोत्सव व विदाई समारोह आयोजित हुआ । समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष हनुवत सिंह राठौड़ व विशिष्ट अतिथि लड्डू बन्ना रुपाहेली , विकास आचार्य , अरिहंत जैन , विधायक प्रतिनिधि मंगल सिंह राठौड़ व परमेश्वर महाराज, पार्षद रोहित चौधरी , अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शिव कुमार टेलर व शहरी क्षेत्र के यूसीईईओ उर्वशी सिंह रहे। सभी अतिथियों का स्वागत संस्था प्रधान श्रीमती रश्मि जैन व विद्यालय के स्टाफ सुरेंद्र कुमार गुर्जर , हबीब मोहम्मद रंगरेज , जयदीप सिंह परमार , श्रीमती लीला शर्मा , श्रीमती लाजवंती शर्मा , श्रीमती अंतिम बाला तिवारी द्वारा किया गया तथा मंच संचालन श्रीमती प्रियंका ओझा ने किया।
मुख्य अतिथि हनुवत सिंह राठौड़ ने विद्यालय में डीएमएफटी फंड से दो हॉल बनाने की और नगर पालिका द्वारा विद्यालय परिसर में 5 लाख रुपए का भराव करवाने की घोषणा करी । अतिथियों द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं को पारितोषिक वितरित किए गए और अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शिव कुमार टेलर ने शिक्षा विभाग की योजनाओं के बारे में सभी को अवगत करवाया और यूसीईईओ उर्वशी मैडम ने हनुवत सिंह द्वारा विद्यालय विकास की सौगाते देने पर धन्यवाद प्रकट किया संस्था प्रधान श्रीमती रश्मि जैन ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया
नया जोरावरपुरा महात्मा गाँधी विधालय में वार्षिकोत्सव व विदाई समारोह आयोजित।

Leave a comment
Leave a comment