*मुख्यमंत्री द्वारा भीलवाड़ा जिले के लिए की गई घोषणाएं विकास में मील का पत्थर साबित होंगी – मेवाड़ा*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
भीलवाड़ा। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विधानसभा में वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा करते हुए सबका साथ सबका विकास के साथ ही विकसित राजस्थान की दिशा में कदम बढ़ाते हुए आमजन के हित में अनेक घोषणाएं की है। इसी क्रम में भीलवाड़ा जिले को लेकर की गई घोषणाओं का भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने स्वागत करते हुए कहा कि ये घोषणाएं जिले के विकास में मील का पत्थर साबित होंगी।
जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि जिलाध्यक्ष मेवाड़ा ने जिले के अलग अलग क्षेत्रों को लेकर की गई घोषणाएं जिनमें जिला मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी चिकित्सालय में कैंसर यूनिट की स्थापना, भीलवाड़ा शहर के गांधीनगर चौकी का पुलिस थाने में क्रमोन्नयन, भीलवाड़ा शहर में मल्टीपर्पज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, जिला कारागृह का शहर से बाहर स्थानांतरण सहित बीगोद एवं बनेड़ा में नगर पालिका का गठन, शाहपुरा में एससी एसटी विशेष न्यायालय एवं राजस्व अपीलीय न्यायालय, गंगापुर में प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय का पॉलीक्लीनिक में क्रमोन्नयन, जहाजपुर के पीपलुंद में कृषि महाविद्यालय, सहाड़ा के बाघपुरा और रायपुर के बोरियापुरा में 33 केवी जीएसएस, मांडलगढ़ के बडलियास में 132 केवी जीएसएस, जहाजपुर में पेयजल आपूर्ति हेतु 25 करोड़ रुपए, सहाड़ा में 19 किमी सड़कों के चौड़ाईकरण एवं सुदृढ़ीकरण के लिए 30 करोड़ रुपए, जहाजपुर में 12 किमी सड़क हेतु 18 करोड़ रुपए, बड़लियास में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नयन, शाहपुरा चिकित्सालय में बेड क्षमता में वृद्धि, जहाजपुर में सिंचाई कार्य हेतु 1 करोड़ की डीपीआर आदि को भीलवाड़ा जिले के विकास का मार्ग प्रशस्त करने वाली घोषणाएं बताया है।
मेवाड़ा ने भीलवाड़ा जिले को प्रमुखता के साथ घोषणाओं के क्रम में अग्रणी रखने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित राजस्थान की भाजपा सरकार का आभार प्रकट किया है।