महेश कोलोनी की महिलाओं ने फागोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय शहर की महेश कोलोनी की महिलाओं ने फागोत्सव धूमधाम से मनाया गया। श्री राधे कृष्णा सखी के संग शानदार भजनों पर महिलाओं ने जमकर नृत्य किया व फुलों की होली खेली गई। फागोत्सव में सुनीता टेलर, सीमा सोनी ,प्रीति शर्मा , शशि टेलर, आशा चौधरी, सीता पाराशर, राधा पाराशर, गायत्री सुवलका, ज्योति सोमानी, राज कंवर, हेमा सोमानी , प्रियंका सेन, ममता साहू, नंदनी, भंवरी देवी मेवाड़ा, सीमा मैडम, टॉय बना, रामू पाराशर सहित महिलाऐं मौजूद थी।
महेश कोलोनी की महिलाओं ने फागोत्सव धूमधाम से मनाया गया।

Leave a comment
Leave a comment