*राजस्थान में अब बेटी पैदा होने पर मिलेंगे 1.5 लाख सीधा खाते में पैसा जमा करवाएगी सरकार, किसे और कैसे मिलेंगे….? पढ़ें पूरी खबर*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
राजस्थान में जन्म लेने वाली बेटी के खाते में सरकार अब एक लाख | नहीं, 1.5 लाख रुपए जमा करवाएगी। महिला दिवस पर मुख्यमंत्री भजनलाल | शर्मा ने ह्यलाडो प्रोत्साहन योजनाह्न के | तहत बेटियों को मिलने वाली राशि को | बढ़ाने की घोषणा की है। यह राशि कैसे मिलेगी? कौन पात्र होगा? इसके लिए क्या प्रक्रिया अपनानी होगी? क्या पुरानीयोजनाह्ण के तहत राशि बढ़ाने की सवाल : लाडो प्रोत्साहन योजना काअन्तर्राष्ट्रीय महिला दिघोषणा की थी।राज्य स्तरीय समारोहशनिवार, 8 मार्च 2025भजनलाल सरकार ने पिछले साल दिसंबर में इस योजना में बदलाव करतेमुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने महिला दिवस के मौके पर ह्यलाडो प्रोत्साहन योजनाह्ण के तहत राशि बढ़ाने की घोषणा की थी।सवाल : इस योजना का फायदा कौन ले सकता है? क्या किसी तरह की कोई शर्त रखी गई है?लाभ मिलेगा कैसे ?जवाब : इस योजना में कहीं भी आवेदन करने की जरूरत नहीं है। राजकीय चिकित्सा संस्थान या जननी सुरक्षा योजना से अधिस्वीकृत प्राइवेट हॉस्पिटल में जन्म लेने वाली बच्चियों का आवश्यक डेटा संबंधित विभागों के पोर्टल से स्वतः ही अपलोड हो जाएगा।सरकार उसी डेटा से बेटी का रजिस्ट्रेशन खुद करेगी।| राजश्री योजना वाले भी इसके पात्र हुए लाडो प्रोत्साहन योजना कर बाटया की कोई पाबंदी नहीं है। राजस्थान में सवाल इस योजना के तहत पैसाहोंगे? अब तक इसके लिए आधिकारिक दिशा-निर्देश जारी नहीं हुए हैं। सूत्रों ने बताया कि अप्रैल में सरकार इस योजना की पूरी गाइडलाइन जारी कर सकती है। सवालः ‘लाडो प्रोत्साहन योजना’ क्याको दी जाने वाली राशि को दोगुना कर दिया था। अब इस राशि को और बढ़ाकर डेढ़ लाख रुपए कर दिया गया है।इस योजना के तहत, अब राजस्थान पैदा होने वाली बेटी को जन्म से लेकरहै और कैसे बेटियों को इससे लखपति 21 वर्ष की आयु तक कुल 21.50 लाख की आर्थिक सहायता 7 किस्तों में दी जाएगी।बनाया जाएगा? जवाब: पहले ‘मुख्यमंत्री राजश्री योजना’ के तहत बेटियों को 50 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि मिलती थी।मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने महिला दिवस के मौके पर ह्यलाडो प्रोत्साहनजवाब : नहीं, इस योजना में लाभ लेने के लिए जाति, धर्म, वर्ग या आय सीमा कहीं भी जन्म लेने वाली बेटी इस योजना के तहत पात्र मानी जाएगी। एक ही शर्त है कि प्रसूता ( मां) राजस्थान की मूल निवासी हो और बेटी का जन्म किसी राजकीय चिकित्सा संस्थान या जननी सुरक्षा योजना से अधिस्वीकृत प्राइवेट हॉस्पिटल में हुआ हो। तभी जन्म लेने वाली बेटी को लाडो योजना का लाभ मिल सकेगा।बेटी को कैसे मिलेगा, कितनी किस्तोंमें मिलेगा ?जवाब : बेटी के जन्म से लेकर 21 वर्ष की आयु तक ?1,50,000 की राशि का भुगतान 7 किस्तों में डीबीटी (उमी३ इल्ली ३ ळ१ल्लशी१) के माध्यम से ऑनलाइन किया जाएगा। शुरूआत की 6 किस्तें लड़की के माता-पिता अथवा अभिभावक (पेरेंट) के बैंक खा ट्रांसफर होंगी।