बनेड़ा को नगर पालिका का दर्जा मिलने पर विधायक बैरवा का रोड शो के साथ भव्य स्वागत
बनेड़ा ( केके भण्डारी ) बनेड़ा को नगर पालिका में क्रमोन्नत करने के ऐतिहासिक फैसले के उपलक्ष्य में टीम मारासा और कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत एवं रोड शो का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक डॉ. लालाराम बैरवा का जोरदार स्वागत किया गया।
सामुदायिक भवन में स्वागत कार्यक्रम के दौरान विधायक बैरवा ने घोषणा की कि नगर पालिका बनने के बाद क्षेत्र में विकास कार्यों को और गति मिलेगी। उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार द्वारा बनेड़ा क्षेत्र में अटल पथ, 132 केवी ग्रिड, खेल स्टेडियम और जल जीवन मिशन योजना के साथ अनेक योजनाओं में करोड़ों रुपए की स्वीकृति प्राप्त हुई है।
विधायक बैरवा ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी प्राथमिकता क्षेत्र का समग्र विकास है। उन्होंने आश्वासन दिया कि बनेड़ा के नागरिकों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने के लिए वे निरंतर प्रयासरत रहेंगे।
स्वागत कार्यक्रम से पहले मारासा भेरू सिंह कमालपुरा और उनकी टीम द्वारा आयोजित रोड शो में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और जगह-जगह पुष्पवर्षा कर विधायक का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न समाजों, व्यापारियों, युवाओं और स्थानीय गणमान्य नागरिकों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
बनेड़ा को नगर पालिका का दर्जा मिलने से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है, और वे इस फैसले को ऐतिहासिक मान रहे हैं।