*जिला बचाओ संघर्ष समिति द्वारा चलाए जा रहा हस्ताक्षर अभियान परवान पर, भजन संध्या में लगे शाहपुरा जिले को पुन बहाल करने के नारे, संत समाज द्वारा की रही शाहपुरा जिले के संघर्ष की प्रशंसा*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा
जिला बचाओ संघर्ष समिति शाहपुरा के आंदोलन तत्वाधान में 14/3/25 से जिला शाहपुरा चल रहे क्षेत्र के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के सानिध्य में आयोजित फूलडोल महोत्सव के अंतर्गत जिला संघर्ष समिति द्वारा *हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत 3 से 4 हजार व्यक्तियों के हस्ताक्षर हो चुके हैं और युवाओं बच्चो और महिलाओं में हस्ताक्षर अभियान को लेकर अच्छा माहौल है* विगत 16/3/2025 को *राजस्थान के पूर्व प्रतिपक्ष नेता एवं वर्तमान में पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद जी कटारिया ने आचार्य श्री से आशीर्वाद लिया एवं आचार्य श्री द्वारा राज्यपाल महोदय गुलाबचंद जी कटारिया को जिले को पुनः बहाल करने की अपील की*। दिनांक 17/3/25 को आयोजित *भजन संध्या में प्रकाश दास जी महाराज द्वारा भी शाहपुरा जिले को पुन बहाल करने के लिए जयकारे लगवाए गए* और भी अलग अलग क्षेत्र से आ रहे संत समाज द्वारा भी संघर्ष समिति एवं आमजन द्वारा किए जा रहे शाहपुरा जिले को लेकर संघर्ष को सोशल मीडिया और अपने उद्बोधन में खूब सराहना की जा रही है। *19/3/25 को कीआयोजित थाल (पांचा का थाल) शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए रामद्वारा परिसर में पहुंचेगा मध्य में त्रिमूर्ति चौराहे पर भव्य पुष्पवर्षा का आयोजन संघर्ष समिति द्वारा किया जाएगा*।