*विधायक अशोक कोठारी ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा की सदन में उठाई मांग*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
भीलवाड़ा। विधानसभा में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा की अनुदान मांगों पर बोलते हुए भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी ने भीलवाडा शहर में पटरी पार वासियों को चिकित्सा सुविधा आसानी से उपलब्ध हो और भीलवाडा शहर में टर्शियरी कैंसर केयर सेंटर मय सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का निर्माण मेडिसिटी में हो इस हेतु अपनी पुरजोर मांग विधानसभा में रखी। मीडिया प्रभारी पंकज आडवाणी ने बताया कि, साथ ही सरकार को इस बाबत अवगत करवाया कि न्यास द्वारा राजकीय चिकित्सालय के लिए 4 लाख 50 हज़ार स्क्वायर फ़ीट भूमि मेडिसिटी में आरक्षित करवा दी गयी है। अगर सरकार इस हेतु घोषणा करे तो भीलवाड़ा के भामाशाहों के योगदान से पीपीपी मोड पर अस्पताल की बिल्डिंग बनवा दी जाएगी। इसी के साथ विधायक कोठारी ने महात्मा गांधी चिकित्सालय में नर्सिंगकर्मियों के सभी पद भरने एवं जांच रिपोर्टों में हो रही देरी को देखते हुए जनसुविधा को ध्यान में रखते हुए एक–एक सी.टी स्कैन, एमआरआई और सोनोग्राफी मशीन और उपलब्ध कराई जाए और इसके लिए नवीन पद भी सृजित किए जाने की मांग की।