ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन में खारी का लाम्बा के अधिवक्ता वैष्णव को मिली सफलता ।
=====
बिजयनगर(रामकिशन वैष्णव)
गुलाबपुरा के निकटवर्ती ग्राम
खारी का लाम्बा निवासी एडवोकेट अनिल वैष्णव को ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन में मिली सफलता। एडवोकेट वैष्णव ने बताया कि वह गुलाबपुरा सेशन कोर्ट व सिविल कोर्ट में वर्ष 2023 से ही वकालत का अभ्यास कर रहे हैं I एलएलबी की पढ़ाई वर्ष 2022 में पूरी करने के बाद प्रैक्टिस के साथ-साथ ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन की तैयारी भी कर रहे थेI बार काउंसिल आफ इंडिया ने 19 वी ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन का नतीजा अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है, परीक्षा में खारी का लाम्बा निवासी एडवोकेट अनिल वैष्णव ने सफलता हासिल कर समाज,क्षेत्र परिवार सहित गांव का नाम रोशन किया है । वैष्णव ने अपने सफलता का श्रेय माता-पिता और अपने सीनियर अधिवक्ता को दिया है उन्होंने बताया कि ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन का आयोजन बार काउंसिल आफ इंडिया ने 22 दिसंबर 2024 को किया था जिसमें शामिल होने के लिए राजधानी जयपुर के कॉलेज में गए थे। एडवोकेट अनिल वैष्णव ने बताया कि परीक्षा ऑफलाइन हुई थी,जिसमें नेगेटिव मार्किंग नहीं थी, हालांकि प्रश्न में पूछे गए सभी सवाल न्याय प्रणाली से और BNSS से जुड़े थे एडवोकेट वैष्णव ने बताया कि वह एलएलबी की पढ़ाई 2022 में पूरी करने के बाद प्रैक्टिस के साथ-साथ ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन की तैयारी भी कर रहे थे। मुख्य रूप से सर्टिफिकेट ऑफ़ प्रेक्टिस यानी कॉप अदालत में कानूनी प्रैक्टिस के लिए एक महत्वपूर्ण प्रमाण है,जो ऑल इंडिया एग्जामिनेशन बार के 19वीं परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को प्रदान किया जाएगा I उन्होंने बताया कि AIBE-19 परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद सभी सफल उम्मीदवारों को भारतीय अदालत में कानून और अभ्यास करने के लिए कॉप जारी की जाएगी I बार काउंसिल आफ इंडिया 3 वर्ष LLB और 5 वर्ष LLB ग्रेजुएट के लिए ऑल इंडिया बार एग्जाम आयोजित करता है,योग्य उम्मीदवारों को सर्टिफिकेट आफ प्रैक्टिस यानी कि कॉप जारी करता है इस प्रकार AIBE प्रवेश परीक्षा नहीं बल्कि एक प्रमाणन परीक्षा है जो उम्मीदवारों को भारत में कही भी प्रैक्टिस की अनुमति देता है को एडवोकेट वैष्णव ने सफलतापूर्वक प्राप्त कर लिया है I वैष्णव के AIBE पास होने पर गुलाबपुरा बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एडवोकेट राजकुमार वैष्णव, अमित जायसवाल,अनुराग काकरिया,राजेश पारीक,बादल नायक,रामलाल पांचाल,रामधन मेघवंशी,वरुण देव दाधीच, दीपक गर्ग,सतीश पाराशर आदि अधिवक्ता ने शुभकामनाएं व बधाई दी I
ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन में खारी का लाम्बा के अधिवक्ता वैष्णव को मिली सफलता ।

Leave a comment
Leave a comment