स्वयंसेवकों ने शहीद दिवस पर निकाली साइकिल यात्रा ।
======
गुलाबपुरा(रामकिशन वैष्णव) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा शहीद दिवस के उपलक्ष पर प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी साइकिल यात्रा का आयोजन किया गया l विद्यार्थी शाखा के स्वयंसेवकों एवं तरुण स्वयंसेवकों द्वारा साहसिक कार्यक्रम के अंतर्गत शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करने हेतु साइकिल यात्रा निकालीl साइकिल यात्रा का शुभारंभ अमर शहीद हेमू कालाणी सर्कल पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया l साइकिल यात्रा हेमू कालाणी सर्कल से गौशाला रोड , टीचर कॉलोनी, सब्जी मंडी , पुराना बाजार , कोऑपरेटिव बैंक, हुरडा रोड ,बावड़ी चौराहा से सदर बाजार होते हुए वीर सावरकर चौराहा, बैंक ऑफ़ बड़ौदा से भीलवाड़ा रोड होते हुए बस स्टैंड पर महाराणा प्रताप स्मारक की प्रदक्षिणा कर शनि मंदिर के सामने से भदादा बाग, बैरवा मोहल्ला होते हुए अंडर ब्रिज से भीलवाड़ा रोड होते हुए त्रिमूर्ति स्मारक 29 मिल चौराहा पहुंच कर साइकिल यात्रा सभा के रूप में परिवर्तित हो गई l त्रिमूर्ति स्मारक पर राष्ट्रभक्ति और ऐतिहासिक महत्व के गीतों के साथ शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की गई l राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग ग्राम विकास प्रमुख कमल शर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि हाल ही में घटित विजयनगर और भीलवाड़ा में घटित ब्लैकमेल कांड शेष सतर्क रहते हुए , हमे मातृ शक्ति के सम्मान रक्षा सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए और चंद्रगुप्त की वीर कथा की जानकारी दी तथा वीर भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु के जीवन पर उद्बोधन दिया जिसमे कहा कि जीवन लंबा ना होकर महान होना चाहिएl खंड संघचालक नरेंद्र कैलानी ने समाज बंधुओ और प्रशासन का आभार ज्ञापित किया l
यात्रा में रामचंद्र छतवानी, सतीश पाराशर, राकेश दाधीच, गजेंद्र सिंह राठौड़ , हिम्मत सिंह , मनोहर गर्ग शिव प्रसाद,सहित सैकड़ो स्वयंसेवक उपस्थित रहे l
यात्रा के दौरान स्वयंसेवकों एवं समाज बंधुओ द्वारा हमारे शहीद अमर रहे और भारत माता की जय के नारों से वातावरण गुंजायमान हो गया l
स्वयंसेवकों ने शहीद दिवस पर निकाली साइकिल यात्रा ।

Leave a comment
Leave a comment