निशुल्क मिर्गी रोग शिविर में 166 रोगी हुए लाभान्वित।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री प्राज्ञ मृगी रोग निवारक समिति द्वारा माह के चतुर्थ मंगलवार को संस्था परिसर में लगाया गया । संस्था के मंत्री पदम चंद खटोड़ ने बताया की कैंप में जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी कॉलेज एवम हॉस्पिटल जयपुर के वरिष्ठ न्यूरो फिजिशियन डॉक्टर आर के सुरेखा एवं टीम ने अपनी सेवाए प्रदान करते हुए 166 मरीजों को, 12 नए मरीज सहित सेवा प्रदान की एवम निशुल्क दवा का वितरण किया गया। कैम्प के लाभार्थी स्वर्गीय श्रीमती पारस कंवर ,स्वर्गीय श्री माणक चंद सिंघवी की पुण्य स्मृति में ज्ञान चंद, अर्पित कुमार, रिद्धम कुमार सिंघवी, सौजन्य श्रीमती जैनी बाई भूरा लाल सिंघवी चैरिटेबल ट्रस्ट विजयनगर एवं भीकम चंद, सुशीला देवी चौधरी के शादी के 50 वर्ष गोल्डन जुबली के उपलक्ष में जवरीलाल,भीकम चंद, हंसराज चौधरी मदनगंज/चेन्नई रहे। अनिल चौधरी ने शिविर में मरीजों को मृगी रोग से बचाव व योगा के बारे में विस्तार से समझाते हुए इसके नियमित रूप से करने पर जोर दिया। संस्था के मंत्री पदम चंद खटोड़ ने संस्था की गतिविधि की जानकारी दी,अध्यक्ष घेवर चंद श्रीश्रीमाल ने लाभार्थी परिवार का स्वागत किया,मूल चंद नाबेडा ने आभार व्यक्त किया। लाभार्थी परिवार से ज्ञान चंद सिंघवी ने सभी मरीजों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की शुभ कामनाएं देते हुए संस्थान के कार्यों की सराहना की। कन्हैयालाल चौधरी,सुनीता सिंघवी, प्रिया सिंघवी भी उपस्थित रहे। शिविर में मरीजो एवं साथ आए परिजनों के लिए निःशुल्क भोजन की व्यवस्था श्रीमती कमला देवी, श्रीमती मंजू,विमलेश जैन, श्रीमती मधु पदम चंद जैन खटोड़ की और से रखी गई जिसमें 225 व्यक्ति लाभान्वित हुए। शिविर में संस्थान से मदन लाल लोढ़ा,बंसी लाल डोसी,मदन लाल रांका,सुशील चौधरी, प्रेम नाहटा, कमल कावड़िया, दिनेश जोशी, दिलीप पाराशर, नोरत चपलोत, स्नेहलता ढाबरिया सहित गणमान्य व्यक्तियो ने सेवाएं प्रदान की।
निशुल्क मिर्गी रोग शिविर में 166 रोगी हुए लाभान्वित।

Leave a comment
Leave a comment