
*विश्व नवकार महामंत्र यात्रा रथ का स्वागत कहां ओर कब पढ़ें पूरी खबर*
✍️*मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा
विश्व नवकार महामंत्र यात्रा रथ का स्वागत विश्व नवकार महामंत्र यात्रा रथ विभिन शहरों में भ्रमण करते हुए शाहपुरा पहुंचा जहां त्रिमूर्ति चौराहे पर जैन समाज अध्यक्ष महावीर सोगानी एवं ओसवाल समाज के अध्यक्ष द्वारा स्वागत किया गया तथा उसके बाद जैन भवन से विश्व नवकार महामंत्र यात्रा रथ का जुलूस निकाला गया जो बालाजी की छतरी सदर बाजार त्रिमूर्ति चौराहा से होते हुए वापस सदर बाजार नया बाजार होता हुआ कोठार मोहल्ला जैन भवन जाकर संपन्न हुआ जुलूस में दिगंबर जैन समाज एवं ओसवाल समाज के पुरुष महिलाओं बच्चों ने भाग लिया दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष महावीर प्रसाद सोगानी ने बताया कि विश्व नवकार दिवस 9 अप्रैल को विश्व के सभी 110 देश के साथ शाहपुरा में भी दिगंबर जैन समाज एवं ओसवाल समाज द्वारा एक साथ णमोकार का पाठ किया जाएगा अध्यक्ष महावीर सोगानी ने बताया कि कल शनिवार रात्रि में वेदों के मंदिर वी जैन मंदिर में विशेष विनतियों और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए जिसमें महिलाओं व बच्चों ने भगवान महावीर से संबंधित प्रसंगोपर आधारित प्रस्तुतियां दी