उखाड़ पछाड़ श्री बालाजी मंदिर में भजन संध्या आयोजित।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) श्री हनुमान जन्मोत्सव पर उखाड़ पछाड़ बालाजी मंदिर में विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें गायक कलाकार इकबाल राजस्थानी तेजस्विनी राव सत्तू राजस्थानी बालकलाकार कार्तिक गुलाबपुरा, जादूगर भोमाराम वैष्णव व अन्य कलकारों ने बालाजी महाराज के दरबार में गुमादे मारा बालाजी गोटो, खाटू श्याम जी मंडफिया वाला सांवरिया सेठ की भजनों की शानदार प्रस्तुतियां दी।इस दौरान पूजारी सत्यनारायण त्यागी महाराज, पूर्व पालिका अध्यक्ष करतार सिंह राठौड़, पूर्व पालिका अध्यक्ष धनराज गुर्जर,पालिका उपाध्यक्ष सावरनाथ योगी, खरीग्राम मिल के विधि प्रबंधक पवन गुप्ता, हरि सिंह , हरिश शर्मा, राजू वर्मा, आशीष दाधीच, अशोक मोर्य , हरि सिंह , पार्षद एडवोकेट राजेंद्र रैगर, पार्षद प्रतिनिधि विकास मेवाडा , सुवा लाल माली, नरसिंह , कार्तिक माहेश्वरी, गोपाल वैष्णव, पवन शर्मा, सुमित टेलर, चंदन सिंह, नरेंद्र यादव, धीरेंद्र सिंह , शंभू सिंह , विवेक छिपा, मुकेश माली, राजेश शर्मा, राहुल, पवन माली व सहित वार्डवासी मौजूद थे।
उखाड़ पछाड़ श्री बालाजी मंदिर में भजन संध्या आयोजित।

Leave a comment
Leave a comment