पहलगांव में बेगुनाह लोगों की हत्या करने वाले आतंकवादियों को मिले मौत की सजा… इंसाफ खान
(हत्याकांड की विरोध में काली पट्टी बांधकर नमाज अदा की)
गंगापुर
आम मुस्लिम समाज गंगापुर की तरफ से शुक्रवार को नमाज ए जुमा में शिक्षा से उड़ान फाउंडेशन के संयोजक इंसाफ खान के नेतृत्व में हाल में ही हुई पहलगांव कश्मीर में आतंकियों के द्वारा कायराना हमले की कड़ी निंदा की गई । आम मुस्लिम समाज गंगापुर द्वारा काली पट्टी बांधकर नमाज अदा की गई और इस हत्याकांड में मरे हुए सभी लोगों को आत्मा की शांति के लिए दुआएं की गई ।
इस दौरान इंसाफ खान ने बताया कि मजहब इस्लाम किसी भी बेगुनाह को मारने की इजाजत नहीं देता है, कि और जिन लोगों द्वारा बेगुनाह की धर्म के नाम पर हत्या की गई है वह लोग किसी धर्म के नहीं है उनका कोई मजहब नहीं है उन्हें जल्द जल्द मौत की सजा दी जानी चाहिए, हिंदुस्तान हर मुस्लिम के दिल में बसा है, यहां की मिट्टी के लिए अगर जान भी देनी पड़े तो सबसे पहली पंक्ति में खड़े रहेंगे, हिंदुस्तान में भाईचारे को तोड़ने की कोशिश की गई है उसे कभी कामयाब नहीं होने देंगे
इस दौरान आम मुस्लिम समाज द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से गुजारिश की गई कि जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया गया है और जिनका इस घटना के पीछे हाथ है,उन लोगों को खिलाफ जल्द से जल्द मौत की सजा दी जाए ।
इस दौरान पेश इमाम जामा मस्जिद उमर मोहम्मद द्वारा हिंदुस्तान में अमन चैन की दुआओं की गई
इस दौरान गंगापुर तहसील वक्फ बोर्ड अध्यक्ष यूसुफ छिपा, शिक्षा से उड़ान फाउंडेशन के सदस्य नावेद खान,शाहनवाज खान, वसीम खान,आसिफ खान, इमरान खान,इस्लाम खान, जावेद खान, एजाज मंसूरी, सदिक मंसूरी,सोनू सिलावट, आसिफ मंसूरी,जाकिर मोहम्मद, शकूर खान, निसार खान,शौकत खान,फैजान छिपा कई लोग उपस्थित थे।