कल शहरी फीडर रखरखाव के कारण बिजली की होगी कटौती
मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा
11 केवी जी.एस.एस शाहपुरा से चलने वाले शहरी फिडर दुरदर्शन पर रख रखाव का कार्य किया जाना है जिसके चलते कल दिनांक 26.04.2025 वार शनिवार को सुबह 7 बजे से सुबह 10 बजे तक फुलिया गेट, रामनगर, तहनाल गेट, बालाजी की छत्री, विजयनगर रोड़ एवं इसके आसपास के क्षेत्र में विधुत आपूर्ति बन्द रहेगी ।