*प्रिंसी करेगी खेलो इंडिया यूथ गेम्स में राजस्थान का प्रतिनिधत्व*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
यंग स्पोर्ट्स क्लब शाहपुरा की खिलाड़ी प्रिंसी तेली का चयन, पटना (बिहार) में दिनांक 4 मई से आयोजित होने वाले खेलो इंडिया युथ गेम्स 2025 के लिए राजस्थान गर्ल्स वॉलीबॉल टीम में हुआ है। क्लब के अध्यक्ष रामप्रसाद कुम्हार ने बताया कि प्रिंसी तेली का चयन जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में उक्त प्रतियोगिता हेतु आयोजित चयन स्पर्धा में हुआ है । क्लब के सचिव राजेंद्र सिंह धाभाई ने बताया कि प्रिंसी इस से पूर्व भी विद्यालयी खेलों में त्रिचि (तमिलनाडु) और विजयवाडा (आंध्रप्रदेश) तथा वेस्ट बंगाल में आयोजित जूनियर नेशनल में राजस्थान का प्रतिनिधत्व कर चुकी है । क्लब के कोषाध्यक्ष विनय डांगी ने बताया कि प्रिंसी से पूर्व भी स्थानीय क्लब के दीपक खटीक,सूरज बंजारा,रामकुमार माली,प्रीति गुर्जर खेलो इंडिया गेम्स में राजस्थान का प्रतिनिधत्व कर चुके है । इस अवसर पर टीम कोच प्रवीण शर्मा ने बताया कि राजस्थान टीम पिछली बार की उपविजेता है और इस बार भी खिताब की प्रबल दावेदार है । इस अवसर पर क्लब के संरक्षक और वीऍफ़आई के महासचिव अनिल चौधरी,क्लब के उपाध्यक्ष अजय महता,अनिल पौंड्रिक तथा क्लब परिवार के सभी सदस्यों ने बधाई प्रेषित की है ।