गंगापुर के सहाड़ा में युवा दिवस पर होगा विशाल रक्तदान शिविर गंगापुर – (दिनेश लक्ष्कार ) स्वामी विवेकानंद जयंती युवा दिवस व रूपलाल जाट के जन्मदिन पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा । रक्तदान चामुंडा माता मंदिर सहाड़ा में आयोजित किया जाएगा । जिसमें बड़ी संख्या में युवा वर्ग रक्तदान करने के लिए आएंगे। प्रतिवर्ष 12 जनवरी विवेकानंद जयंती और रूपलाल जाट के जन्मदिन पर यह शिविर आयोजित किया जाता है । बुधवार को प्रातः 9 बजे से शाम 4 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।