विधायक त्रिवेदी ने क्षेत्रवासियों को नई रोडवेज बस की दी सौगात
गंगापुर (दिनेश लक्ष्कार ) सहाड़ा विधानसभा विधायक गायत्री देवी ने क्षेत्रवासियों को फालना से गंगापुर वाया आमेट रायपुर नई रोडवेज बस की सौगात प्रदान की । रोडवेज गंगापुर पहुचने पर नगरपालिका अध्यक्ष दिनेश चंद्र तेली उपाध्यक्ष धर्मेंद्र माली ने बस ड्राइवर व बस कन्डेक्टर का माल्यार्पण कर स्वागत सत्कार किया । इस अवसर पर नगरपालिका पार्षद प्रह्लाद सुथार, विनायक शर्मा, राकेश व्यास, धीरज चंदेल, रियाज़ मोहम्मद,रामप्रसाद माली , पूर्व प्रधानाचार्य मुरलीमनोहर भट्ट, महेश व्यास, इरफ़ान मोहम्मद मंसूरी,सतीश भट्ट ,उपस्थित थे।