भामाशाह पारीक ने विद्यालय में स्वेटर वितरित किए।
राजेश शर्मा धनोप।
गुरुवार 12 जनवरी को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कादीसहना शाहपुरा में भामाशाह श्रीमती सुनीता पारीक एवं लोकेंद्र पारीक निवासी शाहपुरा ने विद्यालय में कक्षा 1 से 8 तक के छात्र- छात्राओं को सौ स्वेटर व जर्सीया वितरण की। प्रधानाचार्य धारा सिंह मीणा ने भामाशाहो का स्वागत किया व आभार प्रकट किया। इस अवसर पर प्रेमचंद मीणा, नेक चंद जैन व विद्यालय स्टाफ तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।