शाहपुरा अभिभाषक संस्था के चुनाव संपन्न योगेंद्र सिंह भाटी उपाध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा अध्यक्ष पद पर विजय
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा कस्बे के अभिभाषक संघ के चुनाव संपन्न हुए अध्यक्ष पद पर सुनील कुमार शर्मा गोपाल सुवालका सीधी टक्कर में 10 मत से विजय हुए उपाध्यक्ष पद पर योगेंद्र कुमार भाटी ने लाला राम गुर्जर से 26मत से विजय प्राप्त की सचिव पद पर वीरेंद्र पत्रिया पुस्तकालय पर किशन कुमार कोषाध्यक्ष पद पर आशीष भारद्वाज प्रेस प्रवक्ता राहुल निर्विरोध चुने गए जानकारी के अनुसारअभिभाषक संस्था शाहपुरा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश चंद्र व्यास व सहायक निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा व गणपत बंजारा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि अभिभाषक संस्था शाहपुरा की सन् 2023 की कार्यकारिणी के चुनाव संपन्न हुए । अभिभाषक संस्था कक्ष में हुए मतदान में कुल 73 मतों में से 70 मतदाताओ ने मतदान किया ।जिनमें से दो मत खारिज हुए वैद्य मतों में से अध्यक्ष पद हेतु श्री कैलाश चंद्र सुवालका को 29 मत व श्री सुनील शर्मा को 39 मत प्राप्त हुए ।श्री सुनील कुमार शर्मा को 10 मतो के अंतर से अध्यक्ष पद हेतु निर्वाचित घोषित किया गया इसी प्रकार उपाध्यक्ष पद हेतु श्री लालाराम गुर्जर को 21 मत व श्री योगेंद्र सिंह भाटी को 47 मत प्राप्त हुए । 26 मतों के अंतर से उपाध्यक्ष पद हेतु श्री योगेंद्र सिंह भाटी को निर्वाचित घोषित किया गया । सचिव पद हेतु वीरेंद्र पत्रिया, कोषाध्यक्ष पद हेतु आशीष भारद्वाज, पुस्तकालय अध्यक्ष हेतु श्री किशन लाल खटीक , प्रेस प्रवक्ता हेतु श्री राहुल पारीक को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया सभी विजेताओं को निर्वाचन अधिकारियों द्वारा निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किए गए ।