निशुल्क काढ़ा वितरण का समापन, 25 हजार लोगों ने पिया रोग प्रतिरोधक काढा
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 21 जनवरी
श्री गणेश उत्सव प्रबंध एवं सेवा समिति द्वारा विगत 1 माह से चलाए जा रहे हैं विभिन्न क्षेत्रों में आर्युवेदिक रोग प्रतिरोधक काढा वितरण का समापन किया गया 15 दिसंबर से शुरू किए गए काढ़ा वितरण के समापन पर डॉ सत्यनारायण शर्मा उप निदेशक आयुर्वेद विभाग भीलवाड़ा, डॉ श्यामधर मिश्र सहायक निदेशक आयुर्वेदिक विभाग भीलवाड़ा ने आज महात्मा गांधी चिकित्सालय स्थित आयुष आयुर्वेदिक चिकित्सालय के बाहर काढ़ा वितरण किया गया समिति अध्यक्ष उदयलाल समदानी ने बताया कि 25 हजार से ज्यादा लोगों ने आयुर्वेदिक काढा का सेवन किया
*विभिन्न 20 आयुर्वेदिक घटको से तैयार होता है काढा*
डॉ अनुराग शर्मा एवं डॉ मोहिनी मीणा महात्मा गांधी चिकित्सालय में 20 तरह के विभिन्न आयुर्वेदिक घटको को मिलाकर काढ़ा तैयार किया गया जिसमें चिरायता, गिलोय,
कुटकी, वासा, मधुयष्टि, दालचीनी ,तालीसपत्र, पिप्पली, नितरंक, कुलंजन ,पीपली मूल, सोनापाठा, अग्निमंथ,
गम्भारी,पाटला, श्योनाक, कपूर अदरक आदि मिलाकर काढ़ा तैयार किया जाता है इस अवसर पर डॉ कुलदीप सोनगरा, डॉ किरण शर्मा, अंजना शर्मा ,सुरेश वैष्णव गीताबाई ,जयकिशन मित्तल, सुभाष गर्ग कैलाश पांडया आदि ने सहयोग किया