कन्या महाविद्यालय की छात्रसंघ अध्यक्ष महिमा खटीक ने शाहपुरा कार्यक्रम में शपथग्रहण की!
=======
गुलाबपुरा(रामकिशन वैष्णव)स्थानीय कन्या महाविद्यालय की छात्रसंघ अध्यक्ष महिमा खटीक ने शाहपुरा में विधायक कैलाश मेघवाल एवं सांसद सुभाष बहेडीया के सानिध्य में शपथ ग्रहण कर कार्यभार संभाला! हुरड़ा मंडल के महामंत्री एडवोकेट ओमप्रकाश खटीक ने बताया कि विद्या संबल योजना के तहत गुलाबपुरा कॉलेज व शाहपुरा कॉलेज एक ही इकाई है, इसलिए संयुक्त रूप से उक्त कार्यक्रम शाहपुरा के प्रताप सिंह बारहट कॉलेज में संपन्न हुआ, जिसमें गुलाबपुरा कन्या महाविद्यालय की पहली छात्रसंघ अध्यक्ष महिमा एवं शाहपुरा कॉलेज की छात्रसंघ अध्यक्ष मोना आचार्य ने अध्यक्ष पद की शपथ ली ! इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली, पूर्व जिला अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण डाड, प्रधान माया जाट, पूर्व प्रधान रामप्यारी बैरवा आदि मौजूद थे!